Begusarai News : सोमवार को DM तुषार सिंगला ने बेगूसराय स्थित ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था, भंडारण व्यवस्था एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन की गहन समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान SP मनीष, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, SDO (सदर), अवर निर्वाचन पदाधिकारी सहित विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिला स्तरीय प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
सुरक्षा मानकों के पालन को लेकर दिए सख्त निर्देश : निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने ईवीएम/वीवीपैट की सुरक्षा में तैनात पुलिस बल एवं पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी सुरक्षा मानकों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि वेयरहाउस की सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए।
वेयरहाउस प्रभारी को दिए दिशा-निर्देश : ईवीएम वेयरहाउस के प्रभारी पदाधिकारी एवं प्रभारी पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि भंडारण, रख-रखाव और सुरक्षा से जुड़े निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करें। डीएम ने कहा कि वेयरहाउस में हर गतिविधि पारदर्शी एवं अनुशासित ढंग से होनी चाहिए।