Begusarai District Under-19 Cricket Team

बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट टीम घोषित, जयंत गौतम बने कप्तान युवराज बने उप कप्तान…

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai District Under-19 Cricket Team : बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा सुपौल में आयोजित बीसीए अंडर-19 वनडे ट्रॉफी के लिए बेगूसराय जिला अंडर- 19 क्रिकेट टीम के 15 सदस्य टीम की घोषणा बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने किया। वीरेश ने बताया कि विगत कई दिनों से सलेक्शन ट्रायल का मैच आयोजित किए गए थे जिसके प्रदर्शन के आधार पर 15 सदस्य टीम की घोषणा की गई है जो टीम 18 अप्रैल को सुपौल के लिए रवाना होगी।

बेगूसराय टीम इस प्रकार है. जयंत गौतम कप्तान, युवराज यादव उप कप्तान, पुष्पम राज, हर्ष वर्मा, राजमणि, आयुष पासवान, अंकित राज, लेखा उल्लाह, हर्ष कुमार,सन्दयाल,आफताब आलम, अश्वनी कुमार, नवनीत कुमार, देवराज और शुभ शामिल है टीम मैनेजर के रूप में प्रतीक भानु है और कोच के रूप में मुरारी कुमार शामिल है इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार ने बेगूसराय टीम को शुभकामना और बधाई दिया।

इस मौके पर कृष्ण मोहन पप्पू सहित कई लोग मौजूद थे। सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि बेगूसराय का पहला मुकाबला 19 अप्रैल को समस्तीपुर के साथ होगा दूसरा मुकाबला 20 अप्रैल को खगड़िया के साथ होगा और वहीं तीसरा मुकाबला 25 अप्रैल को सहरसा के साथ होगा और चौथा अंतिम लीग मैच 26 को सुपौल के साथ होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now