Begusarai Criminal W Yadav Encounter

बेगूसराय के कुख्यात अपराधी का यूपी में एनकाउंटर- 50 हजार का इनाम घोषित था..

Begusarai Criminal W Yadav Encounter : बेगूसराय का कुख्यात अपराधी और 50 हजार रुपये का इनामी डब्लू यादव (W Yadav Encounter) आखिरकार पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के संभल्ली थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह हुई इस मुठभेड़ में बिहार पुलिस, पटना एसटीएफ (SOG-3) और यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने डब्लू यादव को मार गिराया।

मृत अपराधी की पहचान साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के ज्ञानटोल निवासी सूर्यनारायण यादव के पुत्र डब्लू यादव के रूप में हुई है। उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण और आर्म्स एक्ट समेत कुल 24 संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे। मई 2025 में उसने ‘हम पार्टी’ के 20 सूत्रीय प्रखंड अध्यक्ष का अपहरण कर हत्या कर दी थी और शव को दियारा इलाके में छुपा दिया था। इसी कांड के बाद से वह फरार चल रहा था।

सोमवार की सुबह हापुड़ के संभल्ली इलाके में पुलिस को डब्लू यादव की लोकेशन मिली। जब पुलिस टीम ने उसे घेरने की कोशिश की तो वह फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घटनास्थल से एक कार्बाइन, एक पिस्तल, एक देसी तमंचा और कई जिंदा कारतूस बरामद किए। इसके अलावा, एक मोटरसाइकिल और अन्य संदिग्ध सामग्री भी जब्त की गई।

यह एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन था, जिसमें 3 राज्यों की पुलिस ने समन्वय के साथ काम किया. डब्लू यादव एक कुख्यात अपराधी था, जिसके खिलाफ बिहार में कई मामले दर्ज थे. इस मुठभेड़ से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा- हापुड़ एसपी, अभिषेक वर्मा

इस एनकाउंटर में बेगूसराय डीआईयू टीम, पटना एसटीएफ की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG-3) और यूपी एसटीएफ शामिल रही। DIG आशीष भारती के निर्देश पर कार्रवाई की गई थी। डब्लू यादव की गिरफ्तारी के लिए लंबे समय से प्रयास जारी थे, लेकिन वह हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था।

डब्लू यादव की आपराधिक पृष्ठभूमि बेहद गंभीर रही है। हत्या, लूट, अपहरण और पुलिस पर फायरिंग जैसे कई मामलों में वह वांछित था। उसके खौफ से इलाके में लोग खामोश रहते थे। बिहार सरकार ने उसकी गिरफ्तारी के लिए ₹50,000 का इनाम भी घोषित कर रखा था। बेगूसराय पुलिस रिकॉर्ड में उसका गैंग A121 के नाम से रजिस्टर्ड है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now