Begusarai News

बेगूसराय के चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. बालमुकुंद झा की सड़क हादसा कैसे गई जान? सामने आया पूरा मामला..

Begusarai Child Specialist Dr Balmukund Jha : बेगूसराय के प्रसिद्ध चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर बालमुकुंद झा (Begusarai Child Specialist Dr Balmukund Jha) की पटना के मोकामा-बख्तियारपुर फोरलेन पर हुए भयानक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई.

यह सड़क दुर्घटना पटना जिले के अथमलगोला थाना क्षेत्र के करजान गांव के पास मोकामा-बख्तियारपुर फोरलेन पर हुआ. कार के आगे लगे “फ्रंट डैश कैमरे” में रिकॉर्ड हुए वीडियो के मुताबिक, तीन गाड़ियों के आपस में टकराने से यह भयंकर हादसा हुआ. बताया जा रहा है डॉक्टर झा पटना से बेगूसराय लौट रहे थे. इसी दरमियान उनकी कार को टक्कर मार दी…..

जानकारी के मुताबिक, बेगूसराय के जाने-माने बाल रोग विशेषज्ञ 48 वर्षीय डॉक्टर बालमुकुंद झा अपने ड्राइवर संतोष के साथ पटना से बेगूसराय लौट रहे थे. अचानक एक अनियंत्रित कार ने उनकी कार को साइड से टक्कर मार दी.

इस टक्कर के कारण उनकी कार सामने से आ रही एक दूसरी कार से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. हादसे में कार चालक संतोष को एयरबैग खुलने की वजह से मामूली चोटें आईं. लेकिन, डॉक्टर झा गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया….

आपको बता दें कि डॉक्टर बालमुकुंद झा के निधन से बेगूसराय में शोक की लहर दौड़ गई है. वह सरोजनी हेल्थ एंड रिसर्च सेंटर (Sarojini Health And Research Centre) अस्पताल के संचालक भी थे.

उन्होंने हाल ही में दूसरी शादी की थी. उनकी पहली पत्नी डॉ अमृता का 2023 में डेंगू से निधन हो गया था. इस हादसे के प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गलत दिशा से आ रही गाड़ियों के कारण यह बड़ा हादसा हुआ. मोकामा-बख्तियारपुर फोरलेन पर कुछ जगहों पर सिर्फ एक ही लेन चालू है. इस वजह से गाड़ी की गति तेज होती है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है….

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button