Begusarai AQI : दिवाली के बाद बेगूसराय की दमघोंटू हुई हवा, जानें- कितना है AQI ?

सुमन सौरब
1 Min Read

Begusarai AQI Today : वैसे तो बिहार के जिलों में प्रदूषण की कोई कमी नहीं है. लेकिन, दिवाली की रात हुई आतिशबाजी से प्रदूषण का लेवल कई गुना ज्यादा बढ़ गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के कई शहरों में वायु-प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया. जब पटाखे फोड़े जा रहे थे, तब कई जिलों का AQI 300 के पार पहुंच गया था. जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक माना जाता है.

बता दे की केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बिहार के कुछ जिलों को छोड़कर स्थिति कंट्रोल में है. कुछ जिलों में AQI 100 के करीब है, जो अच्छा माना जाता है. CPCB के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बिहार के शहरों का हाल कुछ ऐसा है.

बिहार के कई जिलों का 1 नवंबर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (सुबह 6 बजे तक)

  • अररिया-274
  • पटना-267
  • पूर्णिया – 265
  • सासाराम- 265
  • भागलपुर- 255
  • बेगूसराय-237
  • बेतिया-220
  • मुजफ्फरपुर- 220
  • सीवान-217
  • किशनगंज-216
  • गया-192
  • बिहार शरीफ- 191
  • छपरा-178
  • कटिहार-171
  • बक्सर- 170
  • मोतिहारी- 136
  • औरंगाबाद- 115
  • आरा-73
Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।