Begusarai News : बेगूसराय के चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के मेहदा शाहपुर गांव के लिए सोमवार की सुबह मनहूस साबित हुई। उत्तर प्रदेश के भदोही में सोमवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में गांव के 25 वर्षीय अंजित कुमार की मौत हो गई। वह एम्बुलेंस चालक थे और दिल्ली में निजी एम्बुलेंस सेवा से जुड़े थे। अंजित घर का एकलौता चिराग था। हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया और हर आंख नम हो गई।

जानकारी के अनुसार, 8 अगस्त को गया जिले के गुरारू थाना क्षेत्र के ददनापुर गांव निवासी वरुण कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। सोमवार सुबह उनका शव पोस्टमार्टम के बाद एम्बुलेंस से गांव लाया जा रहा था। एम्बुलेंस में मृतक की पत्नी श्वेता सिन्हा, जेठ साली बेबी देवी, छोटा भाई निर्भय कुमार, चालक अंजित कुमार और खलासी समेत कुल छह लोग सवार थे।

सुबह करीब 6 बजे भदोही के पास अंजित कुमार को झपकी आ गई और एम्बुलेंस सड़क किनारे खड़े कंटेनर में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में अंजित कुमार, श्वेता सिन्हा और बेबी देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि निर्भय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। खलासी भी जख्मी हुआ है।

अंजित कुमार के पिता का पहले ही निधन हो चुका है। परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। उनकी अचानक मौत से घर पर रोने-बिलखने का माहौल है। वह दिल्ली में रहकर एम्बुलेंस चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते थे। गांव के लोग बिहार सरकार से मृतक के परिजनों को मुआवजा और आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं। हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे मेहदा शाहपुर में शोक की लहर दौड़ गई।