Begusarai News : बेगूसराय जिला इन दिनों औद्योगिक पहचान से ज्यादा अपराध को लेकर चर्चा में है। अपहरण, डकैती और हत्या जैसी वारदातों में लगातार इजाफे के बाद जिले को ‘क्राइम कैपिटल ऑफ बिहार’ कहे जाने लगे हैं। हालात ऐसे बन चुके हैं कि अपराधियों में न पुलिस-प्रशासन का डर दिख रहा है और न ही सत्ता का….
इसी बीच सत्ताधारी दल जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष और युवा नेता गौरव सिंह राणा (Gaurav Singh Rana) ने बढ़ते अपराध को लेकर अपनी ही सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने बिहार की कानून-व्यवस्था के लिए सीधे तौर पर गृह विभाग और गृह मंत्री सम्राट चौधरी को जिम्मेदार ठहराया है।
बेगूसराय में बीते एक सप्ताह के भीतर हुई सनसनीखेज हत्या के बाद जिले की राजनीति और भी गरमा गई है। इस घटना के बाद गौरव सिंह राणा ने कहा कि जब से गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी सम्राट चौधरी को मिली है, तब से अपराधी बेलगाम हो गए हैं। उनके अनुसार पूरे बिहार में अपराधियों का नंगा नाच चल रहा है।
जदयू नेता ने यहां तक कह दिया कि गृह मंत्रालय सम्राट चौधरी से संभल नहीं पा रहा है और ऐसे में उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने तुलना करते हुए कहा कि जब तक गृह मंत्रालय CM नीतीश कुमार के पास था, तब तक राज्य में इस तरह की लगातार हत्याएं देखने को नहीं मिलती थीं।
गौरव सिंह राणा के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में बहस तेज हो गई है और कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल उठने लगे हैं। खास बात यह है कि यह बयान एनडीए सरकार में शामिल दल के एक युवा नेता की ओर से आया है, जिससे सत्तारूढ़ गठबंधन के भीतर बेचैनी साफ नजर आ रही है।
विपक्ष पहले से ही बढ़ते अपराध को लेकर सरकार को घेर रहा है, और अब सत्ता पक्ष के अंदर से उठी यह आवाज सरकार के लिए असहज स्थिति पैदा कर सकती है।
