Begusarai News : बखरी पुलिस ने लड़कियों और महिलाओं को बहला-फुसलाकर अपहरण कर देह व्यापार में धकेलने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान करीब 20 से 25 वर्ष उम्र की दो युवतियों को मुक्त कराया, जबकि गिरोह से जुड़े एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूरी कार्रवाई एसडीपीओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में की गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, 2 दिसंबर की रात करीब 11:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती नदैल घाट से सलौना चैती दुर्गा मंदिर की ओर आई है और बेहद घबराई हुई है। इसी दौरान तीन लोग संजय खलीफा, साजन कुमार और राधा देवी उसे जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले जाने का प्रयास कर रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई, लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गए।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नदैल घाट स्थित संजय खलीफा के घर की घेराबंदी कर छापेमारी की और एक युवती को बरामद कर लिया। छापेमारी के दौरान संजय खलीफा के पुत्र साजन कुमार और उसकी पत्नी राधा देवी को गिरफ्तार किया गया।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे जबरन देह व्यापार करने के लिए दबाव डालते थे और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की जाती थी। पुलिस पहुंचने पर संजय खलीफा मौके से युवती को लेकर फरार हो गया।
इसके बाद दूसरी युवती चंद्रभागा नदी के किनारे से सकुशल बरामद की गई। उसने भी पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि उसे जबरन देह व्यापार में धकेला जा रहा था और मना करने पर पिटाई की जाती थी।
पुलिस के अनुसार, गिरोह का संचालन संजय खलीफा करता था, जो फिलहाल फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। मुक्त कराई गई दोनों महिलाओं की मेडिकल जांच कराई गई और उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि इस मामले में जो भी लोग शामिल पाए जाएंगे, उन्हें चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम अन्य संदिग्धों की पहचान में जुटी हुई है और जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

