Begusarai News : रेलवे सुरक्षा बल (RPF) पोस्ट बेगूसराय और जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन के सहयोगी संगठन वैशाली समाज कल्याण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को बेगूसराय रेलवे स्टेशन परिसर में बाल दुर्व्यापार विरोधी विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान विश्व बाल दुर्व्यापार विरोधी दिवस के अवसर पर 15 से 30 जुलाई 2025 तक आयोजित किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों की कड़ी का हिस्सा है।
इस दौरान स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को बाल श्रम, बाल तस्करी और बच्चों से जुड़े अपराधों को लेकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के सपोर्ट पर्सन राजमणि रंजन ने कहा,
“यदि यात्रा के दौरान या स्टेशन परिसर में किसी बच्चे की स्थिति संदिग्ध लगे, या वह अकेला, डरा-सहमा नजर आए तो तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, बचपन बचाओ हेल्पलाइन 18001027222 या आरपीएफ/जीआरपी को सूचना दें, ताकि समय पर बच्चों की मदद की जा सके।”
इस मौके पर आरपीएफ पोस्ट कमांडर अरविंद कुमार सिंह ने बाल दुर्व्यापार और बाल श्रम को समाज के लिए गंभीर समस्या करार देते हुए कहा कि ऐसे अभियानों से न सिर्फ जागरूकता बढ़ती है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव की नींव रखी जाती है।
“संस्थान द्वारा किया जा रहा प्रयास बेहद सराहनीय है। रेलवे सुरक्षा बल बच्चों के हित में हर मोर्चे पर साथ है,” — उन्होंने कहा।
साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि स्टेशन परिसर के अलावा बस स्टैंड, गांव और मोहल्लों में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से चलाए जाने चाहिए। उन्होंने यह मांग भी रखी कि रेलवे स्टेशन परिसर में चाइल्ड फ्रेंडली बूथ स्थापित किए जाएं, ताकि आपात स्थिति में बच्चों की मदद तत्काल हो सके।
कार्यक्रम के दौरान आरपीएफ के सहायक अवर निरीक्षक निवास कुमार, हवलदार अक्षय कुमार, आरक्षी रविन्द्र कुमार राजभर, आरक्षी जितेंद्र कुमार, प्रधान आरक्षी जितेंद्र कुमार सिंह, और संस्थान की सामुदायिक कार्यकर्ता सरिता कुमारी भी उपस्थित रहीं।