PM मोदी, अमित शाह और CM नीतीश को धमकाने वाला गिरफ्तार, बेगूसराय का निकला आरोपी

Begusarai News : बीते बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश को धमकी मिलने का मामला सामने आया। दरअसल एक व्यक्ति के द्वारा दिल्ली पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन लगाकर इन तीनों को धमकी दी गई।

आरोपी ने फोन कर जान से मारने की धमकी और 10 करोड़ रुपए की मांग की। अब इस मामले में बिहार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस आरोपी का तार बेगूसराय से जुड़ा है। यह आरोपी व्यक्ति बेगूसराय का रहने वाला है। इस बात की जानकारी बिहार पुलिस ने ट्वीट कर दी है।

बिहार पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि “दिल्ली PCR में फोन कर बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी और दस करोड़ रंगदारी की मांग करने वाले व्यक्ति को दिल्ली पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है।” “व्यक्ति की पहचान सुधीर शर्मा, उम्र 37 वर्ष, पुत्र रामसागर शर्मा, निवासी नारायण पीपर, थाना चेरिया बरियारपुर, जिला बेगूसराय, बिहार के रूप में की गयी है। अन्य पते के तौर पर C-283, Madipur, JJ Colony, New Delhi अंकित है।”

मांगी थी 10 करोड़ रुपये की रंगदारी

इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिश्नर हरेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह 10.46 बजे एक पीसीआर कॉल आई और फोन करने वाले ने 10 करोड़ रुपये नहीं देने पर बिहार के मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि फोन करने वाले की ‘लोकेशन’ नांगलोई इलाके में बताई गई है। डीसीपी ने बताया कि फोन करने वाले ने सुबह 10.54 बजे दोबारा फोन किया और इस बार 2 करोड़ रुपये नहीं देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि ‘लोकेशन’ पश्चिम विहार (ईस्ट) थाने में है।