Traffic Challan: अब वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट होगा जरूरी- वरना लगेगा भारी जुर्माना….

Traffic Challan: दिसंबर 2018 में नोटिफिकेशन के माध्यम से केंद्र सरकार ने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट यानी (High Security Registration Plates – HSRP) लगाने के निर्देश दिए थे। इस नोटिफिकेशन में कहां गया था कि 1 अप्रैल 2019 के बाद बनने वाले कमर्शियल या बिना कमर्शियल वाहनों पर HSRP को लगाना अनिवार्य है।

बता दें कि यह दोपहिया और चार पहिया दोनों ही वाहनों पर लगाना आवश्यक है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के कानपुर में HSRP लगाने के लिए 28 जून तक का समय दिया है। ऐसा नहीं करने पर वाहन चालकों को भारी जुर्माना देना पड़ सकता है।

दरअसल, HSRP नंबर प्लेट नहीं लगाए जाने पर चेकिंग के दौरान पकड़े जाने वाले वाहन मालिकों पर कड़ी कार्यवाही की जा सकती है। इस दौरान उन पर करीब ₹5000 का जुर्माना लगाया जा सकता है।

क्या है HSRP नंबर प्लेट?

बता दें कि High Security Registration Plates वाहनों की नंबर प्लेट में लगी एल्युमिनियम की प्लेट है। इसमें नीले रंग के होलो ग्राम में अशोक चक्र प्लेट के ऊपरी बांए कोने में रहता है।

इसके अतिरिक्त इसमें 45 डिग्री कोण पर इंडिया लिखा हुआ, खास 10 अंकों का पिन और भारत का अंतरराष्ट्रीय पंजीकरण पहचान कोड IND होलोग्राम के नीचे अंकित किया रहता है। यह लगवाने के लिए चार पहिया वाहन में 1200 रुपए खर्च करना पड़ता है। इसमें से 1100 रुपए वाहन श्रेणी के आधार पर तथा 100 रुपए कलर स्टीकर के लिए रहते हैं। वही दोपहिया वाहन में लगभग ₹500 खर्च करना पड़ते हैं।

कानपुर में शुरू हुआ अभियान

उत्तर प्रदेश के कानपुर में जिन v वाहन चालक ने यह नंबर प्लेट अपने वाहनों में नहीं लगाई है उन्हें 28 जून तक का मौका दिया गया है। बता दे उसके बाद वाहन चालकों का चालान किया जाएगा।