Begusarai News

बेगूसराय में त्रिशूल से की गई बुजुर्ग की हत्या, गवाही देने से नाराज था आरोपी; पुलिस ने किया गिरफ्तार..

Begusarai News : बेगूसराय में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की त्रिशूल से निर्मम हत्या कर दी गई। यह वारदात बखरी थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या- 26 बाबाउजान स्थान की है। मृतक की पहचान इन्द्रेदेव राय उर्फ झोबिया मोटिया के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी टुनटुन सदा को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले इन्द्रेदेव राय के भतीजे अमित राय के साथ टुनटुन सदा ने मारपीट की थी। इस दौरान इन्द्रेदेव ने बीच-बचाव किया था और पुलिस को इस मामले में गवाही दी थी। परिजनों का कहना है कि इसी बात को लेकर टुनटुन सदा नाराज था और इन्द्रेदेव को जान से मारने की धमकी भी दे चुका था।

पुलिस के अनुसार, देर रात इन्द्रेदेव राय अपने डेरा पर सो रहे थे। उसी दौरान बदमाश मौके पर पहुंचे और उन्हें जबरन झोपड़ी से बाहर खींचा। पहले गला दबाया और फिर त्रिशूल से ताबड़तोड़ वार कर उनकी हत्या कर दी गई। सुबह जब परिजन उन्हें उठाने पहुंचे तो उनका शव झोपड़ी के बाहर पड़ा मिला, जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई।

सूचना मिलते ही बखरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की छानबीन की। घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त त्रिशूल को बरामद कर लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच और परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी टुनटुन सदा को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की पूछताछ की जा रही है। इधर, गांव में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now