Amit Shah Visit Begusarai : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल 18 सितंबर (गुरुवार) को बेगूसराय के बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित स्टेडियम में पार्टी कार्यकर्ताओं की बड़ी बैठक करेंगे। इस सम्मेलन में बाढ़, पटना ग्रामीण, पटना महानगर, बेगूसराय, नालंदा, खगड़िया, जमुई, लखीसराय, मुंगेर और शेखपुरा जिलों से करीब 2500 भाजपा पदाधिकारी शामिल होंगे।
अमित शाह के कार्यक्रम को देखते हुए पूरे बेगूसराय शहर में सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए गए हैं। प्रशासन ने आदेश जारी कर गुरुवार को चुनिंदा स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया है। साथ ही, रिफाइनरी टाउनशिप क्षेत्र में कल सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक आम लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक रहेगी।
अमित शाह के यात्रा के दौरान IOCL परिसर, स्टेडियम, पार्किंग स्थल, रशियन गेस्ट हाउस मेन गेट, सुरक्षा चौकियां, रिफाइनरी द्वार, DAV बस स्टॉप और स्कूल परिसर जैसे प्रमुख स्थानों पर बैरिकेडिंग और ड्रॉप गेट लगाए जाएंगे।
वाहन परिचालन पर भी असर पड़ेगा। कई मार्गों पर यातायात रोका जाएगा और बस सेवाएं सीमित रास्तों पर ही चलेंगी। कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यस्थल पर ही भोजन करने की हिदायत दी गई है। उस दिन ऑनलाइन फूड डिलीवरी सेवाएं भी उपलब्ध नहीं रहेंगी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद शाम 7 बजे से सभी गतिविधियां सामान्य हो जाएंगी।