Begusarai News : बेगूसराय के एक सरकारी स्कूल में चौथी क्लास के छात्र के साथ अमानवीय बर्ताव का मामला सामने आया है। आरोप है कि स्कूल के हेडमास्टर ने मासूम बच्चे के हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पीटा और उसे अंधेरे कमरे में घंटों बंद रखा। पूरा मामला मटिहानी थाना क्षेत्र के कोठिया गांव स्थित मध्य विद्यालय का हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिजन स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। हंगामे के दौरान हेडमास्टर मौके से फरार हो गए।
वहीं, ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने इस घटना को बच्चों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया है। उनका कहना है कि यह मामला शिक्षा संस्थानों में अनुशासन और बच्चों के अधिकारों की अनदेखी का उदाहरण है। ग्रामीणों और परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।
परिजनों ने बताया कि वे इस मामले में मटिहानी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराएंगे। पुलिस ने कहा है कि आवेदन मिलने पर मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इधर, शिक्षा विभाग और प्रशासन से भी लोगों ने अपील की है कि ऐसे मामलों में तुरंत हस्तक्षेप किया जाए और बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। वहीं स्कूल के हेडमास्टर नीरज कुमार सिंह ने लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि बच्चों को मारना अनुचित है और किसी भी बच्चे को बंद कमरे में नहीं रखा गया।