खेलकूद से होता है बच्चों का सर्वांगिण विकास : डॉ सुरेश

बेगूसराय । बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेलकूद का बड़ा ही महत्व है । खेलकूद के माध्यम से बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को मुखड़ित होती है ,इसके साथ ही उनके अंदर अनुशासन की भावना से कार्य करने की प्रवृत्त का भी विकास होता है। ये बातें गुरुवार को जिले का एक मात्र आदर्श विद्यालय बी० एस० एस० कॉलेजिएट प्लस टू स्कूल के प्रांगण में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में वार्षिकोत्सव समारोह के खेलकूद प्रतियोगिता मैच का उद्घाटन करते हुए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के सीनेटर सदस्य सह विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के सदस्य डॉ० सुरेश प्रसाद राय ने कही।

श्री राय ने कहा कि कॉलेजिएट प्लस टू स्कूल के प्राचार्य ,यहाँ के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी सभी धन्यवाद के पात्र हैं। जिन्होंने मिलकर इस विद्यालय के शैक्षणिक गतिविधि को बेहतर बनाने के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में बच्चों के विकास करने में हमेशा प्रयासरत रहते हैं । शिक्षा विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी मो० तनवीर आलम ने कहा कि यह जिला का एकलौता एक मात्र काँलेजिएट प्लस टू स्कूल है। इस वार्षिकोत्सव समारोह में शरीफ होने का मुझे भी सौभाग्य मिला है। इसी विद्यालय से अपने जिले के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के द्वारा अनन्य योजना बिहार की शुरुआत की गई थी।

इस विद्यालय के प्राचार्य और सभी शिक्षकगण बधाई के पात्र हैं। विद्यालय के प्राचार्य डॉ० सुबोध कुमार ने बच्चों के वार्षिकोत्सव समारोह को आवश्यक बताया। इस अवसर पर सभी आगत अतिथियों का स्वागत उन्होने पुष्पगुच्छ देकर किया ।प्राचार्य ने बताया कि वार्षिकोत्सव समारोह में साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित है ।इस कार्यक्रम का समापन 24 दिसंबर को किया जाएगा । मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण और कर्मचारी भी उपस्थित थे।