नीतीश कुमार ने नागिरकता कानून पर तोड़ी चुप्पी, कहा- अल्पसंख्यकों के साथ गलत नहीं होगा इसकी गारंटी लेता हूं

बिहार : आये दिन हो रहे धरना प्रदर्षन को मद्देनजर रखते हुए बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि उनके होते हुए किसी को भी डरने की ज़रूरत नहीं है। इसकी गारंटी हम लेते है। उन्होंने यह साफ कर दिया है की राज सत्ता क्या कर रही है उससे उनको कोई मतलब नहीं है। उन्होंने विपक्षियो पर तंज कसते हुए यह कहा है कि  कुछ लोग इधर-उधर की बातें करते हुए लोगो को बरगला रहें है जिस वजह से गलत प्रतिक्रियाएं आ रही है। पर हम विवादों को बढ़ने नहीं देंगे और हम इसका सख्त विरोध करते है।

दरअसल मुख्यमंत्री जल जीवन हरियाली को लेकर जनता को संबोधित कर रहे थे गुरवार को गांधी मैदान में इसी दौरान उन्होंने यह बात आगे रखी कि जनता में डर न पैदा हो सके और वह शांति का माहौल बनाये रखें। जनता के आगे उन्होंने 958 करोड़  की लागत के प्रोजेक्ट का ज़िक्र करते हुये यह कहा कि हिमने वादा करा था कि  दिसंबर 2018 तक बिजली पहुंचा देंगे पर हमने अक्टूबर 2018 में है यह कार्य पूरा कर दिया।

लक्ष्य तय हुआ 8 करोड़ पेड़ पौधे लगाने का

अपनी बात को आगे रखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले हम जल की रक्षा करेंगे उसके बाद हरियाली खुद का खुद आ जायेगी इसके लिए 8 करोड़ पौधे लगाने होंगे। जल जीवन की  रक्षा हेतु लोगो का योगदान बेहद ज़रूरी है , एक आदमी के काम करने से कुछ नहीं होगा सबको मिलकर आगे आना पड़ेगा।

स्वच्छ जल पहुंचेगा हर घर के नलों में

गंगा नदी के पानी को पहले मानपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में लाया जाएगा ताकि वह शुद्ध हो सके। उसके बाद ही वह घर घर भेजने के लिए उपयुक्त करा जाएगा। नीतीश कुमार ने यह भी बताया कि  नदी का खराब पानी फल्गु नदी में नही गिराया जाएगा। बल्कि गंदे पानी का  ट्रीटमेंट करके हम उसको सिंचाई के लिए इस्तेमाल करेंगे। इस काम के लिए गया के डी. एम को चुना गया है। उनका यह कहना है कि गंगा के पानी को साफ करने की प्रक्रिया पर हम काफी ध्यान दे रहे है और फल्गु नदी पर भी हमारी आंखें टिकी हुई हैं। इसकी सारी योजना हमने बनाकर तैयार कर लिया है।

क्या बोले बाल विवाह और ओ. टी. ए पर

बाल विवाह पर उनका यह कहना है कि राज्य में इसके लिए सबसे बड़ी मानव श्रृंखला तैयार करी जाएगी जो 16000 किलोमीटर तक होगी, और इसको पूरी दुनिया देखकर अचंभित हो जाएगी।गया में ओ.टी.ए बंद होने पर नीतीश कुमार ने कहा कि पहले यहां पर आर्मी का सर्विस कॉप्स चलता था। पर वह बंद हो गया इसके लिए हमने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है कि वह पुनः इसको चालू करने में योगदान दें।