Begusarai News

बेगूसराय : सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद आक्रोश, परिजनों ने शव रख किया सड़क जाम..

Begusarai News : बेगूसराय में सड़क दुर्घटना में मौत के बाद गुरुवार को शहर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हादसे से गुस्साए परिजनों ने शव को पनेशिया हॉस्पिटल के पास NH-31 पर रखकर घंटों जाम किया, जिससे इलाके में यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। मृतक की पहचान जीरो माइल थाना क्षेत्र अंतर्गत नोनपुर गांव निवासी चंद्रदेव मल्लिक के 27 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार मल्लिक के रूप में की गई।

जानकारी के अनुसार, अनिल कुमार मल्लिक हर हर महादेव चौक स्थित एक बुलेट शोरूम में बतौर वर्कर कार्यरत थे। बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे वह हर्रख मोहल्ला वार्ड संख्या-13 स्थित डेरा से खाना खाने के लिए निकले थे। इसी दौरान पनेशिया हॉस्पिटल के पास एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने अनिल को आनन-फानन में बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया। लेकिन, पटना जाने के दौरान रास्ते में ही अनिल की मौत हो गई। गुरुवार को परिजन और स्थानीय लोगों ने पनेशिया हॉस्पिटल के समीप शव रखकर सड़क को जाम कर दिया। जाम के कारण घंटों तक आसपास के इलाकों में आवागमन बाधित रहा।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित परिजनों से बातचीत कर उन्हें शांत करने का प्रयास किया। पुलिस ने परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम को हटाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। मृतक के परिजनों ने प्रशासन से यह मांग की है कि अनिल की असमय मौत को लेकर उचित मुआवजा दिया जाए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now