Begusarai News

डंडारी CO की गिरफ्तारी के विरोध में बेगूसराय के सभी अंचलाधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : जिले में डंडारी के अंचलाधिकारी (CO) राजीव कुमार की विजिलेंस टीम द्वारा की गई गिरफ्तारी के बाद अब पूरे जिले के अंचलाधिकारी हड़ताल पर चले गए हैं। सभी सीओ ने सामूहिक अवकाश पर जाने की घोषणा करते हुए विभाग और जिला प्रशासन से लिखित सुरक्षा आश्वासन की मांग की है।

मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक के दौरान विजिलेंस टीम ने डंडारी सीओ राजीव कुमार को अचानक पकड़ लिया था। इस कार्रवाई को लेकर अधिकारियों में नाराजगी है। अंचलाधिकारियों का कहना है कि बैठक के बीच इस तरह से सीओ को उठाना सरकारी सेवकों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है। उनका आरोप है कि स्थानीय पुलिस ने भी सहयोग करते हुए सीओ को सभागार से बाहर निकालकर विजिलेंस टीम को सौंप दिया।

सीओ राजीव कुमार ने सभा स्थल से ही एक वीडियो जारी कर खुद को निर्दोष बताया था। उन्होंने कहा कि वे बैठक में मौजूद थे, लेकिन विजिलेंस टीम उन्हें झूठे मामले में फंसा रही है। अन्य अंचलाधिकारियों का कहना है कि भू-माफिया और असामाजिक तत्वों से रोजाना टकराव होता है, ऐसे में कोई भी व्यक्ति झूठी शिकायत देकर फंसाने की कोशिश कर सकता है।

सभी अंचलाधिकारियों ने साफ किया है कि जब तक उन्हें लिखित सुरक्षा आश्वासन नहीं दिया जाता, वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। इस सामूहिक अवकाश के कारण जिले में राजस्व और अंचल स्तर के कार्य प्रभावित होने लगे हैं। जमीन संबंधी मामलों की सुनवाई और ग्रामीण स्तर पर होने वाले अन्य राजस्व कार्य फिलहाल बाधित रहेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now