Begusarai News
बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह के अश्वासन के बाद किसानों ने समाप्त किया सड़क जाम…

बेगूसराय! मंझौल सत्यारा चौक और नित्यानंद सिह चौक के पास काबर परिक्षेत्र के किसान द्वारा अपने निजी जमीन का सर्वे करने के विरोध में सोमवार की सुबह 8:15 बजे से पूर्ण रुप से नाकेबंदी करके SH- 55 को जाम कर दिया था. जिसके कारण दोनों तरफ से आवागमन सड़क का ठप हो गया था.
घटना की सूचना मिलने के बाद मंझौल एसडीएम प्रमोद कुमार और एसडीपीओ नवीन कुमार घटना स्थल पर पहुँच कर धरना पर बैठे किसान से वार्ता किया साथ ही जिले के सांसद गिरिराज सिंह के द्वारा हस्तक्षेप करने के बाद दोपहर 12:00 बजे दिन में जाकर जाम समाप्त हुआ.