After the assurance of Begusarai MP Giriraj Singh, the farmers ended the road blockade....

बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह के अश्वासन के बाद किसानों ने समाप्त किया सड़क जाम…

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

बेगूसराय! मंझौल सत्यारा चौक और नित्यानंद सिह चौक के पास काबर परिक्षेत्र के किसान द्वारा अपने निजी जमीन का सर्वे करने के विरोध में सोमवार की सुबह 8:15 बजे से पूर्ण रुप से नाकेबंदी करके SH- 55 को जाम कर दिया था. जिसके कारण दोनों तरफ से आवागमन सड़क का ठप हो गया था.

घटना की सूचना मिलने के बाद मंझौल एसडीएम प्रमोद कुमार और एसडीपीओ नवीन कुमार घटना स्थल पर पहुँच कर धरना पर बैठे किसान से वार्ता किया साथ ही जिले के सांसद गिरिराज सिंह के द्वारा हस्तक्षेप करने के बाद दोपहर 12:00 बजे दिन में जाकर जाम समाप्त हुआ.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now