Begusarai Crime News : बेगूसराय में आपसी विवाद को लेकर गोलीबारी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दरअसल, बछवाड़ा थाना क्षेत्र के भिखमचक पंचायत में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
मां के फोन पर बोला- मुझे गोली मार दी
घायल युवक की पहचान भिखमचक पंचायत वार्ड-2 निवासी मनोज राय के पुत्र सौरभ कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि सौरभ मंगलवार की सुबह दूध लाने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान रास्ते में अज्ञात लोगों ने उसे गोली मार दी। गोली लगने के बाद जब घर से उसकी मां ने फोन कर खाने के लिए बुलाया तो सौरभ ने फोन पर रोते हुए कहा- ‘मुझे गोली मार दी गई है।’ यह सुनते ही घरवालों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
विवाद की वजह स्पष्ट नहीं
ग्रामीणों के अनुसार घटना आपसी विवाद से जुड़ी हो सकती है। हालांकि, अब तक विवाद की असली वजह और गोली चलाने वालों की पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है। फिलहाल बछवाड़ा थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।