begusarai crime news

बेगूसराय में युवक की हत्या कर मकई खेत में फेंका शव, नर्तकी का काम करता था..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : बेगूसराय से एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है. जहां, मकई के खेत में एक युवक शव बरामद किया गया. बताया जाता है कि अपराधियों ने पहले युवक का गला रेता, फिर शव को छुपाने के लिए बहियार में फेक दिया. घटना बलिया थाना क्षेत्र के हुसैना की है. वही, शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई.

मृतक युवक की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के सिंघौल वार्ड-1 निवासी राजेश पासवान के रूप में की गई है. दरअसल, बुधवार की शाम बलिया पुलिस को हुसैना बहियार में एक युवक का लाश मकई खेत मिला. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया. उस वक्त तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी, लेकिन, जब शव को सदर अस्पताल लाया गया, तब इसकी सूचना परिजनों तक पहुंची.

परिजनों ने बताया मृतक राजेश महिला का रूप बनाकर नर्तकी का काम करता था. उसके कई अन्य पुरुष नर्तकियों और किन्नर के लोगों से संपर्क थे. 2 दिन पहले वह अपने एक पुरुष नचनिया साथी के साथ कहीं गया था. इसकी जानकारी हमलोगों को नहीं मिल पाई थी.

बता दे की बुधवार की शाम शव के शिनाख्त होने के बाद परिजन भी आश्चर्यचकित हैं और कुछ भी जानकारी से इनकार कर रहे हैं. फिलहाल, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी साथी के द्वारा है इसको बुलाकर हत्या कर दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now