Begusarai News

‘हमर बेटा के केकरो से दुश्मनी नै रहै’- बेगूसराय में तेजाब से जलाकर युवक की हत्या, 4 दिन बाद मिला शव

Begusarai News : बेगूसराय के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरपुर गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेरपुर के पीछे खेत में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में बरामद हुआ। शव की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए और देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

घटना की जानकारी मिलते ही भगवानपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान की प्रक्रिया शुरू की। मृतक की पहचान शेरपुर जयंतिग्राम निवासी शिवनंदन राम के 35 वर्षीय पुत्र रमेश राम उर्फ कन्हैया के रूप में हुई। परिजनों को सूचना दी गई तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। मृतक की मां गोदो देवी और पत्नी लक्ष्मी देवी का रो-रोकर बुरा हाल था।

गम और चीख-पुकार से गांव का माहौल पूरी तरह मातमी हो गया। मृतक की मां ने बताया कि 23 जुलाई की सुबह रमेश शौच जाने की बात कहकर घर से निकला था, जिसके बाद वह लौटकर नहीं आया। काफी तलाश के बाद ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना दी। बिलखती मां बार-बार कह रही थी, “हमर बेटा के केकरो से दुश्मनी नै रहै बाबू… अब ओकर तीन बच्चा के देखभाल के करतै बाबू…”

स्थानीय लोगों के अनुसार, रमेश राम मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। कुछ समय पहले तक वह बाहर काम करता था और बीते एक महीने से गांव में ही रह रहा था। शांत और मिलनसार स्वभाव के कारण उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, जिससे गांव में भी घटना को लेकर संदेह और दहशत का माहौल है।

घटनास्थल पर पहुंचे भगवानपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक का चेहरा जला हुआ प्रतीत हो रहा है और शव के पास एक लोटा भी बरामद हुआ है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पूरे मामले की सच्चाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now