Begusarai News : बेगूसराय के लोहियानगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक का अपहरण कर सनसनी फैला दी है। सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे वीर कुंवर सिंह चौक के पास फोर व्हीलर सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर पनहांस निवासी राम पदारथ महतो के पुत्र भोला महतो को अगवा कर लिया। घटना के बाद अपहरणकर्ताओं ने उसके परिजनों से 5 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है।
अपहृत के भाई सुधीर कुमार के मुताबिक, भोला महतो घर से सब्जी खरीदने के बहाने निकला था। रास्ते में उसने अपने रिश्तेदार गुड्डू कुमार को फोन कर बुलाया। इसी दौरान चारपहिया वाहन में आए बदमाशों ने उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया और फरार हो गए। सुधीर ने बताया कि भाई का मोबाइल फोन का अंतिम लोकेशन जीरोमाइल मिला, उसके बाद फोन बंद हो गया। रात करीब साढ़े आठ बजे लोहियानगर थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
घटना के बाद अपहरणकर्ताओं ने गुड्डू कुमार के मोबाइल पर कॉल कर धमकी दी कि अगर परिजन भोला की जान बचाना चाहते हैं तो बिना पुलिस को सूचना दिए चुपचाप 5 लाख रुपये पहुंचा दें, वरना उसकी हत्या कर शव फेंक दिया जाएगा। मंगलवार शाम तक अपहरण के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी भोला महतो का कोई सुराग नहीं लग सका है। सदर एसडीपीओ आनंद पांडे ने बताया कि अपहृत की बरामदगी के लिए बेगूसराय के साथ ही लखीसराय और पटना जिले के कई स्थानों पर छापेमारी चल रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।