Begusarai News

प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या : बंधक बनाकर पीटा, फिर छत से फेंका; मौत के बाद परिजनों का हंगामा..

Begusarai News : बेगूसराय में प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी गांव निवासी मोहम्मद तारीफ के रूप में हुई है, जो बीते 9 जून से शहर के एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा था। सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने शव को लेकर नगर थाना क्षेत्र के कपूरी स्थान के पास सड़क पर जाम लगा दिया और जमकर प्रदर्शन किया।

परिजनों का आरोप है कि मोहम्मद तारीफ का गांव की एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसे लेकर लड़की के परिजन नाराज़ थे। इसी बात को लेकर 9 जून को पहले उसे घर में बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा गया और फिर जब मोहम्मद तारीफ के परिजनों ने छोड़े जाने का दबाव बनाया तो आरोपियों ने तारीफ को घर की छत से नीचे फेंक दिया। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई।

मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि घटना की जानकारी देने पर पुलिस ने कार्रवाई के बदले रिश्वत मांगी। जब रिश्वत नहीं दी गई तो आरोपी पक्ष के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उल्टे अब आरोपी खुलेआम जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

घटना के बाद नाराज़ परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर सदर डीएसपी-1 सुबोध कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। उन्होंने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now