Begusarai News : बेगूसराय में अपराधियों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार गांव स्थित SH-55 के किनारे जोगिया डीह से एक युवक का गला रेतकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया। बदमाशों ने शव को ठिकाना लगाने की नीयत से बहियार में फेंक दिया। सुबह ग्रामीणों ने शव देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी दिवाकर कुमार और सदर डीएसपी-1 आनंद कुमार पांडे मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस का अनुमान है कि युवक की हत्या कहीं और कर शव को यहां लाकर फेंका गया है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
ग्रामीणों का कहना है कि हाल के दिनों में इसी इलाके में आधा दर्जन से अधिक शव बरामद हो चुके हैं। अपराधियों ने इसे ठिकाना बनाने की जगह बना लिया है। लगातार ऐसी घटनाओं से लोगों में भय का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
फिलहाल पुलिस विभिन्न एंगल से मामले की जांच कर रही है। लेकिन लगातार हो रही वारदातों से यह सवाल उठ रहा है कि आखिर जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों हैं और पुलिस की सख्ती के बावजूद अपराध पर अंकुश क्यों नहीं लग पा रहा है।