बेगूसराय में साली से मिलने गए जीजा की पीट-पीट कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस…

Share

Begusarai Crime News : बेगूसराय में दिवाली की खुशियों के बीच एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां, अपराधियों ने साली से मिलने गए जीजा की पीट-पीट कर निर्मम तरीके से हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया. घटना के बाद शव की खबर मिलते ही इलाके में बात सनसनी की तरह फैल गई. वहीं, हत्या की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना बखरी थाना क्षेत्र के सलौना की है.

मृतक की पहचान रतनपुर थाना क्षेत्र के तेलिया पोखर निवासी महेश शाह के 40 वर्षीय पुत्र नवीन शाह के रूप में की गई. बताया जाता है कि धनतेरस के दिन मृतक नवीन शाह बखरी थाना क्षेत्र के सलौना गांव अपनी साली के घर गए थे. तभी अपराधियों ने नवीन की पीट-पीट हत्या कर दिया.

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक नवीन शाह सोनकार था, धनतेरस के दिन नवीन जेवर रखने वाला तिजोरी का अलमीरा लाने के लिए अपनी साली के घर गया था और आज दीपावली के दिन साली के घर से आधे किलोमीटर की दुरी पर नवीन का शव मिला है.

इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बखरी थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. घटना के संबंध में बखरी थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर FSL की टीम ने जांच किया है, आस-पास के सभी CCTV को खंगाला जा रहा है, जल्द ही पूरे मामले का उद्वेदन कर लिया जाएगा.

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 1019