Begusarai News : बेगूसराय सदर अस्पताल स्थित जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में सिविल सर्जन की अध्यक्षता में मीडवाईफरी एवं एनएसपी (नवजात शिशु कार्यक्रम) पर केंद्रित एक महत्वपूर्ण एकदिवसीय उन्मुखीकरण एवं समीक्षा कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जिले में मातृ एवं नवजात स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करना, कुशल मीडवाईफरी सेवाओं का विस्तार करना तथा एनएसपी कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा करना रहा।
कार्यशाला में जिले के सभी प्रखंडों से प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, स्टाफ नर्स, आशा कार्यकर्ता एवं डेवलपमेंट पार्टनर्स सहित विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि मीडवाईफरी सेवाएं मातृ एवं नवजात स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक सशक्त माध्यम हैं। प्रशिक्षित एवं कुशल मीडवाईफ के माध्यम से सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित किया जा सकता है तथा प्रसव के दौरान होने वाली जटिलताओं की समय रहते पहचान संभव है। इससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकती है। उन्होंने एनएसपी कार्यक्रम को सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।
कार्यशाला के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा मीडवाईफरी एवं एनएसपी कार्यक्रम की जिले में वर्तमान स्थिति पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया। उन्होंने जिले में उपलब्ध मानव संसाधन, मीडवाईफरी प्रशिक्षण की प्रगति, संस्थागत प्रसव की स्थिति, उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं की पहचान, समय पर रेफरल व्यवस्था एवं सेवा प्रदायगी से संबंधित आंकड़ों को साझा किया। साथ ही सभी प्रखंडों को निर्देश दिया गया कि कार्यक्रम से संबंधित सभी गतिविधियों का क्रियान्वयन निर्धारित मानकों के अनुरूप सुनिश्चित किया जाए तथा रिपोर्टिंग में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों ने मीडवाईफरी एवं एनएसपी कार्यक्रम से जुड़े तकनीकी, प्रबंधकीय एवं व्यावहारिक पहलुओं पर गंभीर एवं सार्थक चर्चा की। अंत में सभी ने जिले में मातृ एवं नवजात स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए समन्वित प्रयास करने का संकल्प लिया।

