मजदूर

बरौनी रिफाइनरी में वर्षों से बंद क्रेन चालू होते ही टूटा, दबने से मजदूर की मौत; सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

Barauni Refinery : बरौनी रिफाइनरी में शनिवार को हुई एक भयावह दुर्घटना ने औद्योगिक सुरक्षा मानकों और मशीनों के रखरखाव को लेकर गंभीर चिंताएँ खड़ी कर दी हैं। महना निवासी अजीत सिंह, जो रिगर के पद पर तैनात थे, की ड्यूटी के दौरान क्रेन का बेल्ट अचानक टूटने से वह उसके नीचे दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिस क्रेन से यह हादसा हुआ वह करीब दो वर्षों से बंद पड़ी थी। आरोप है कि बिना किसी तकनीकी जांच, निरीक्षण या सुरक्षा परीक्षण के उसे अचानक चालू कर दिया गया। कर्मचारियों का कहना है कि मशीन की खराबी और सुरक्षा मानकों की अनदेखी इस दुर्घटना का सीधा कारण बनी।

हादसे के बाद रिफाइनरी परिसर में अफरा-तफरी मच गई। अजीत सिंह की मौत की खबर फैलते ही उनके परिजनों में मातम छा गया। परिवार ने कंपनी पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया, जिसकी वजह से उनके परिवार का बेटा जिंदगी से हाथ धो बैठा। परिजनों ने 1 करोड़ रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है।

वही, कामगारों का कहना है कि अगर कंपनी नियमित रूप से मशीनों की सर्विसिंग और सुरक्षा जांच करती, तो इस तरह की घटना को रोका जा सकता था। कर्मचारियों ने यह भी बताया कि रिफाइनरी में इस प्रकार की घटनाएँ समय-समय पर होती रहती हैं, लेकिन उचित कार्रवाई न होने से हालात में सुधार नहीं आ रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now