Begusarai Crime News : बेगूसराय के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा वार्ड-19 से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। दो वर्षीय मासूम बच्ची हर्षिता कुमारी, जिसकी मासूमियत ही उसकी पहचान थी, अब इस दुनिया में नहीं रही। बुधवार की देर रात ग्रामीणों की निशानदेही पर गांव के एक पुराने कुएं से उसका शव बरामद हुआ।
गांव के लोगों के लिए यह मंजर किसी डरावने सपने से कम नहीं था। हर कोई गम और गुस्से से भरा दिखा। मासूम हर्षिता, रूपेश यादव की इकलौती संतान थी। रूपेश खाड़ी देश ईरान में रहकर परिवार के लिए रोज़ी-रोटी जुटाते हैं, जबकि गांव में उनकी पत्नी अपनी नन्हीं बेटी के सहारे जीवन काट रही थीं। लेकिन 19 अगस्त की शाम हर्षिता खेलते-खेलते अचानक गायब हो गई और देखते-ही-देखते परिवार की खुशियों पर ऐसा कहर टूटा, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।
परिवार और ग्रामीणों ने बच्ची को हर जगह ढूंढा, पर सुराग नहीं मिला। धीरे-धीरे शक की सुई बच्ची की सगी चाची की ओर घूमने लगी। और फिर बुधवार को जब कुएं में मासूम का शव तैरता दिखा तो गांव दहल उठा। पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतका के चाचा अरविंद यादव, चाची बेबी देवी और दोनों बेटों मंतोष व प्रिंस को गिरफ्तार किया है। तलाशी में पुलिस को बच्ची का मल सना बोरा भी मिला है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि बच्ची को पहले बोरे में बंद कर रखा गया और बाद में हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया गया।
ग्रामीणों के अनुसार रूपेश यादव की खाड़ी देश में अच्छी कमाई को लेकर चाची को जलन थी और संपत्ति के लालच में उन्होंने इतनी हैवानियत कर डाली कि अपने ही घर की कली को मसल दिया। एसपी मनीष और सदर डीएसपी-1 आनंद पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रथमदृष्टया मामला अपहरण के बाद हत्या का लग रहा है।