बेगूसराय में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपती को रौंदा, पति की मौ*त…पत्नी गंभीर

Begusarai Road Accident : बेगूसराय में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया. जहां, एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचल दिया. हादसे में पति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के जीरो माइल स्थित श्री कृष्णा सेतु के समीप की है.

मृतक व्यक्ति की पहचान सहरसा जिला निवासी गंगो शाह के रूप में की गई. जबकि, घायल महिला की पहचान सहरसा जिला निवासी गंगो शाह की पत्नी सोनी देवी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि गंगो शाह अपनी पत्नी सोनी देवी के साथ सहरसा से मुंगेर गंगा नदी स्नान के लिए जा रहे था, तभी साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के जीरो माइल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसा इतना जबरदस्त था कि घटनास्थल पर ही गंगो शाह की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि, पत्नी सोनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी.

बताया जाता है की घायल महिला सोनी देवी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना साहेबपुरकमाल थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची साहेबपुरकमाल की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है.