Indian Railways : करीब लंबे इंतजार के बाद बेगूसराय से बरौनी, हाजीपुर होते हुए बेंगलुरु के लिए सीधी ट्रेन चलेगी। जानकारी के मुताबिक, पाटलिपुत्र-बेंगलुरु साप्ताहिक ट्रेन का सहरसा तक विस्तार हो गया है। रेलवे ने पाटलिपुत्र- एसएमबीटी एक्सप्रेस (22351/52) के रैक को पाटलिपुत्र-सहरसा साप्ताहिक अप डाउन स्पेशल बनाकर चलाने का निर्णय लिया है। पाटलिपुत्र-बेंगलुरु ट्रेन का रैक सहरसा से पाटलिपुत्र के लिए स्पेशल ट्रेन (03387) के रूप में 18 अक्टूबर से चलेगी।
वहीं, पाटलिपुत्र से सहरसा के लिए 03388 के रूप में 16 अक्टूबर से चलेगी। सहरसा से पाटलिपुत्र पहुंचने के बाद आगे यही ट्रेन बेंगलुरु को जाएगी। जिस तरह से यह अभी पाटलिपुत्र-बेंगलुरु के बीच सप्ताह में एक दिन दोनों तरफ से चलती है। ठीक उसी तरह सहरसा से भी चलेगी। पूर्व मध्य रेल के द्वारा जारी पत्र के मुताबिक, पाटलिपुत्र-सहरसा स्पेशल ट्रेन 16 अक्टूबर से 25 दिसंबर तक 11 ट्रिप चलेगी। वहीं, सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक 11 ट्रिप चलेगी।
ट्रेन के कोच पोजिशन
ट्रेन में 1 फर्स्ट एसी, 2 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 1 थर्ड एसी इकोनॉमी, 6 स्लीपर, 3 जनरल, एक पेंट्रीकार और दो पावरकार कोच लगे रहेंगे। सहरसा तरफ से शुक्र और पाटलिपुत्र से बुधवार को ट्रेन चलेगी।
सहरसा से दोपहर 1.35 बजे खुलेगी ट्रेन
सहरसा से दोपहर 1.35 बजे खुलेगी और दोपहर के 1.53 बजे सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पहुंचकर 1.55 बजे आगे के लिए खुलेगी। दोपहर 2.50 बजे मानसी, 3.02 में खगड़िया, 3.36 में बेगूसराय, शाम 4 में बरौनी, 5.38 में हाजीपुर और 5.53 में सोनपुर स्टेशन पहुंचेगी और देर शाम 7.15 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी।
शाम 5.15 बजे सहरसा जंक्शन पहुंचेगी
पाटलिपुत्र से ट्रेन दिन के 11 बजे खुलेगी, सोनपुर 11.28 बजे, हाजीपुर 11.40 बजे, बरौनी दोपहर 1.30 बजे, बेगूसराय 2 बजे, खगड़िया 02: 30, मानसी 2.50 और सिमरी बख्तियारपुर 03:45 बजे पहुंचेगी और शाम 5.15 बजे सहरसा जंक्शन पहुंचेगी।
पाटलिपुत्र से रात 8.15 में चलेगी ट्रेन
पाटलिपुत्र से शुक्रवार की रात 8.15 बजे ट्रेन खुलेगी और रविवार की शाम 4.35 बजे बेंगलुरु जंक्शन पहुंचेगी। वहीं बेंगलुरु से सोमवार की दोपहर 1.50 बजे खुलेगी और बुधवार की सुबह 10.25 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। ट्रेन दानापुर, दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, वारंगल, बिजवाड़ा, प्रेमबरूर, काटपाड़ी के रास्ते एसएमबीटी बंगलुरु पहुंचेगी।