A new ROB will be built in Salauna at a cost of Rs 101 crore.

बेगूसराय : सलौना में 101 करोड़ की लागत से बनेगा नया ROB, रेलवे मंत्रालय ने दी मंजूरी..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : बेगूसराय जिले के बखरी अनुमंडल अंतर्गत सलौना रेलवे स्टेशन के पास जल्द ही लोगों को जाम की समस्या से बड़ी राहत मिलने वाली है। रेलवे मंत्रालय ने यहां नए रेलवे ओवरब्रिज (ROB) निर्माण को मंजूरी दे दी है। जानकारी के मुताबिक, सलौना स्टेशन के पास किलोमीटर 24/5-6 पर स्थित लेवल क्रॉसिंग नंबर 6 बी को हटाकर आरओबी बनाया जाएगा।

इस प्रोजेक्ट पर लगभग 101.81 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। मंजूरी मिलने के बाद अब टेंडर प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल, सलौना में आरओबी नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को रेलवे गुमटी पर घंटों तक खड़े होकर इंतजार करना पड़ता है।

हर दिन बड़ी संख्या में गाड़ियां यहां से गुजरती हैं, जिससे जाम की गंभीर समस्या पैदा होती है।आरओबी बनने के बाद न केवल वाहनों की आवाजाही सुगम हो जाएगी, बल्कि स्थानीय लोगों को भी जाम और इंतजार की परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now