Job Fair in Begusarai

बेगूसराय के मैट्रिक-ITI पास युवाओं के लिए खुशखबरी; नौकरी का ऑफर, 25 हज़ार तक वेतन

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai Job Camp : बेगूसराय के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जिले में श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय और सरकारी ITI की ओर से 10 सितंबर को एक दिवसीय रोजगार शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह जॉब कैंप सरकारी ITI कैंपस में सुबह 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगा।

इस रोजगार शिविर में विजन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (VISION INDIA PVT LTD) जैसी प्रतिष्ठित कंपनी हिस्सा ले रही है। कंपनी की ओर से प्रोडक्शन एसोसिएट और ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े पदों पर कुल 250 युवाओं का चयन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को गुजरात के हसलपुरा में नौकरी दी जाएगी।

योग्यता और वेतन

  • न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता – मैट्रिक या ITI पास
  • आयु सीमा – 18 से 26 वर्ष
  • वेतन – 25,000 रुपये प्रतिमाह, साथ ही टारगेट और परफॉर्मेंस के आधार पर प्रोत्साहन राशि (इन्सेंटिव) भी दी जाएगी।

जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि पूरी चयन प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क रखी गई है। इच्छुक अभ्यर्थियों को शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो और बायोडाटा के साथ निर्धारित समय पर कैंपस में उपस्थित होना अनिवार्य है।

श्रम संसाधन विभाग ने जिले के युवाओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस रोजगार शिविर में भाग लेकर रोजगार पाने का अवसर सुनिश्चित करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now