Begusarai News : बेगूसराय में भीड़तंत्र का एक और शर्मनाक चेहरा सामने आया है। मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को भीषण ठंड में बेल्ट, लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा गया। युवक खुद को निर्दोष बताता रहा, लेकिन उग्र भीड़ ने उसकी एक नहीं सुनी और लगातार उसकी पिटाई करती रही।
घटना लोहियानगर ओवरब्रिज के पास शनिवार देर शाम की बताई जा रही है। लेकिन घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि ठंड में पिटाई के कारण युवक जमीन पर गिरकर तड़पता रहा, इसके बावजूद भीड़ ने उसे जमीन पर लिटाकर पीटना जारी रखा।
आरोप है कि बेगूसराय स्टेशन से निकल रहे एक युवक का मोबाइल छीना गया था, जिसके बाद शक के आधार पर भीड़ ने सोनू कुमार नामक युवक को पकड़ लिया। जमकर पिटाई करने के बाद उसे जीआरपी थाना ले जाया गया, जहां पूछताछ में उसके निर्दोष होने की बात सामने आई। इसके बाद उसे छोड़ दिया गया।
पिटाई का शिकार युवक सोनू कुमार, नगर थाना क्षेत्र के पावर हाउस रोड का निवासी है। उसने बताया कि उस पर झूठा आरोप लगाकर उसे पीटा गया। सोनू का कहना है कि वह फल विक्रेता है और उसका चोरी से कोई लेना-देना नहीं है। उसने बताया- ‘जब जीआरपी के पास ले जाया गया और सच्चाई सामने आई, तब मुझे छोड़ा गया।’
इस घटना ने एक बार फिर भीड़तंत्र की मानसिकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बिना किसी पुख्ता सबूत के किसी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में लेकर पीटना कितना जायज़ है? अगर युवक ने चोरी की भी होती, तो उसे पुलिस के हवाले करना चाहिए था, न कि सरेआम इंसाफ के नाम पर उसकी जान जोखिम में डाल दी जाए।

