Begusarai News : बलिया थाना क्षेत्र के नौरंगा दियारा स्थित वार्ड संख्या-14 यादव टोला में शुक्रवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर और बाढ़ के पानी में डूबने से 55 वर्षीय किसान सुरेश यादव की मौत हो गई। हादसे के 18 घंटे बीत जाने के बावजूद अब तक शव बरामद नहीं हो सका है।
परिजनों के मुताबिक, सुरेश यादव हर रोज की तरह शुक्रवार शाम करीब सात बजे दूध सेंटर पर दूध देने निकले थे। देर रात तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। शनिवार सुबह खोजबीन शुरू की गई तो शादीपुर अशर्फा को जोड़ने वाली सड़क के पास बाशुकि स्थान के समीप उनका दूध से भरा डब्बा और चप्पल पानी में तैरते हुए मिले। इसके बाद उनके गंगा में डूबने की आशंका गहरी हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। फिलहाल प्रशासनिक स्तर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण ग्रामीण ही अपने स्तर से शव की तलाश में जुटे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार बढ़ते जलस्तर से दियारा क्षेत्र में हालात भयावह हो गए हैं।