Begusarai News : शुक्रवार को दिल्ली से आई केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम ने बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊपरटोला वार्ड संख्या-8 में सघन जांच की। स्थानीय पुलिस सूत्रों के अनुसार, CBI द्वारा 31 दिसंबर को दर्ज कांड संख्या आरसीओयू 8/2025/एस0019 के तहत यह कार्रवाई की गई।
जानकारी के मुताबिक, CBI की टीम छोटी बलिया ऊपरटोला स्थित जामा मस्जिद के पास रहने वाले मो. खुर्शीद अनवर के पुत्र मो. हासिर खुर्शीद के घर पहुंची और उनसे गहन पूछताछ की। पूछताछ का सिलसिला सुबह करीब 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे, जिससे न तो कोई घर के अंदर जा सका और न ही बाहर निकल सका।
केंद्रीय एजेंसी की इस कार्रवाई को लेकर इलाके में दिनभर चर्चा और उत्सुकता का माहौल बना रहा, लेकिन जांच के उद्देश्य को लेकर कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आ सकी। पूछताछ पूरी करने के बाद CBI की टीम सीधे बलिया थाना पहुंची और वहां से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई। फिलहाल, सीबीआई की इस जांच को लेकर आधिकारिक रूप से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

