Flood in Begusarai : गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से जिले के 8 प्रखंड बाढ़ की चपेट में हैं। मंगलवार शाम 7 बजे गंगा का जलस्तर 42.82 मीटर दर्ज किया गया। जिला प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य तेज कर दिया है और आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।
जानकारी के मुताबिक, बाढ़ग्रस्त इलाकों में कुल 238 नावें राहत कार्य में जुटी हैं, जबकि 134 सामुदायिक रसोई केंद्र संचालित हो रहे हैं। इन केंद्रों पर अब तक 1,83,802 लोगों को (सुबह-शाम मिलाकर) भोजन उपलब्ध कराया गया है। चिकित्सा सुविधा के लिए 38 मेडिकल कैंप चल रहे हैं, जिनमें 6,867 लोगों का इलाज किया जा चुका है।पशुपालकों के लिए 8 चलंत पशु चिकित्सा दल सक्रिय हैं और अब तक 1,476 पशुओं का उपचार किया गया है। राहत सामग्री के तहत 16,832 पॉलिथीन शीट्स और 1,308.1 क्विंटल पशु चारा वितरित किया गया है।
जिले के शाम्हो, बलिया, बछवाड़ा और मटिहानी प्रखंड सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इन इलाकों में SDRF की टीम मोटर बोट और मेडिकल टीम के साथ तैनात है। वर्तमान में जिला प्रशासन के पास 238 नाव, 5 मोटर बोट, 23,205 पॉलिथीन शीट्स, 108 टेंट, 66 लाइफ जैकेट और 151 प्रशिक्षित गोताखोर उपलब्ध हैं। अतिरिक्त 20,000 पॉलिथीन शीट्स की मांग विभाग से कर दी गई है। आपात स्थिति में जिला आपातकालीन संचालन केंद्र सह नियंत्रण कक्ष 24 घंटे सक्रिय है।
सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 06243-450626 और 9279808780 जारी किए गए हैं।