Begusarai News : भारत सरकार के पूर्व केन्द्रीय रेल मंत्री स्वर्गीय पंडित ललित नारायण मिश्र की 51वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को सिमरिया धाम स्थित उनके स्मारक स्थल पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा स्वर्गीय पंडित ललित नारायण मिश्र की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
राजकीय समारोह में DM श्रीकांत शास्त्री, SP मनीष, नगर आयुक्त नगर निगम, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी बेगूसराय सहित जिला प्रशासन के अन्य वरीय पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन, बेगूसराय द्वारा प्रत्येक वर्ष स्वर्गीय पंडित ललित नारायण मिश्र की पुण्यतिथि पर राजकीय समारोह का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।

