5th PATECO NATIONAL KARATE CHAMPIONSHIP 2024 : पंजाब के लुधियाना में आयोजित 5th पेटेको नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2024 में बेगूसराय के 11 खिलाड़ियों ने पुरे देश में बिहार और बेगूसराय का नाम रौशन किया। आपको बता दे की इस नेशनल कराटे चैंपियनशिप में देश भर से खिलाड़ियों ने शिरकत की.
वहीं, बिहार से 15 खिलाड़ियों ने इस नेशनल कराटे चैंपियनशिप में अपने दांव आजमाए. इस दौरान बेगूसराय के नाम कई गोल्ड मेडल हो गए. बिहार की टीम से लगभग 15 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. लेकिन, सिर्फ बेगूसराय से ही 11 खिलाड़ी इस टीम का आखरी दम तक नेतृत्व करते रहे और कई गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते।
बिहार कराटे चैंपियनशिप टीम के कोच सोनू कुमार ने बताया की इस चैंपियनशिप में देशभर के विभिन्न राज्यों के तकरीबन 400 खिलाड़ी शामिल हुए. ऐसे में बिहार के लिए 15 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. जिसमे बिहार की टीम को 8 गोल्ड, 4 सिल्वर, 3 ब्रांज मेडल प्राप्त हुए. लेकिन 15 में से 11 खिलाड़ी बेगूसराय के थे. 5 गोल्ड और 1 सिल्वर बेगूसराय के खिलाड़ियों ने जीता