बेगूसराय : बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान 5 बच्चे डूबे, शादी में रिश्तेदार के यहां आए थे बच्चे..

डेस्क : शुक्रवार का दिन बेगूसराय वासियों के लिए काला दिन साबित हुआ। जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र (Sahebpur Kamal police station) के विष्णुपुर आहोक (Vishnupur Ahok) स्थित बुढ़ी गंडक (Budhi Gandak) में स्नान करने के दौरान 5 युवक नदी में समा गए। समाचार लिखे जाने तक एक युवक का शव बरामद कर लिया गया। जबकि, एसडीआरएफ (SDRF) द्वारा अन्य युवक की खोजबीन जारी है।

वही, इस घटना को लेकर इलाके में बात सनसनी की तरह फैल गई है। खासकर, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक बच्चे की पहचान, आहोक निवासी कमलेश सिंह के 17 वर्षीय पुत्र कुलदीप के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक, विष्णुपुर आहोक (Vishnupur Ahok) पंचायत के सुरेश सिंह के यहां आज (शुक्रवार) को वैवाहिक समारोह का आयोजन होना है जिसमें उसके रिश्तेदारों के बच्चों के साथ स्थानीय कुछ बच्चे स्नान करने के उद्देश्य से गंडक नदी पर बने पुल के नीचे गए थे।

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो संतुलन बिगड़ने की वजह से एक एक के बाद पांचों बच्चे नदी की जलधारा में समाते चले गए। डूबे हुए सभी बच्चों की पहचान, आहोक निवासी सुबोध सिंह के 18 वर्षीय पुत्र अभिषेक, कमलेश सिंह के 17 वर्षीय पुत्र कुलदीप, मधेपुरा निवासी अशोक कुमार के 19 वर्षीय पुत्र ऋषभ, शास्त्रीनगर मुंगेर निवासी संजीव कुमार के 17 वर्षीय पुत्र प्रिंस और अजीत कुमार के 17 वर्षीय पुत्र उत्कर्ष के रूप में की गई है।