Begusarai News : बेगूसराय में गुरुवार का दिन करंट की चपेट में आकर हुई मौतों के नाम रहा। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से एक ही दिन में 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में सफाईकर्मी, किसान, गैरेज संचालक और एक नवजात के पिता शामिल हैं।
पोल से फैले करंट ने ली सफाईकर्मी की जान
पहली घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के मुख्तियारपुर पंचायत के मानोपुर मुसहरी की है, जहां वार्ड संख्या-1 के निवासी अशोक सदा की करंट लगने से मौत हो गई। करीब 40 वर्षीय अशोक सदा वार्ड में कचरा उठाने का काम करते थे। गुरुवार की सुबह जब वे कचरा उठाने वाले ठेले को धोने गए, तभी नल के पास स्थित बिजली पोल से फैले करंट की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक दलित समुदाय से थे और बेहद गरीब परिवार से आते थे।
धान की पटवन के दौरान युवक की मौत
दूसरी घटना चेरिया बरियारपुर प्रखंड के सकरवासा पंचायत के वार्ड संख्या-1 की है। यहां 24 वर्षीय रामु सदा की मौत सुबह 8 बजे करंट लगने से हो गई। वह अपने खेत में धान के पटवन के लिए मोटर जोड़ रहा था, तभी वह करंट की चपेट में आ गया। कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली के खंभे से तार टूटकर गिर गया था और उसी में वह फंस गया। हादसे के बाद से गांव में अफरा-तफरी का माहौल है।
नवजात की किलकारी के बीच पिता की करंट से मौत
तीसरी बखरी थाना क्षेत्र के चकचनरपत पंचायत के सुग्गा गांव में गुरुवार दोपहर एक हादसा हुआ। जहां 30 वर्षीय रामनंदन राय की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक वार्ड संख्या-5 निवासी बिनो राय का पुत्र था। यह घटना दोपहर करीब 1 बजे हुई। बताया जा रहा है कि मृतक को सात दिन पहले ही पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी, जिससे घर में खुशियों का माहौल था। लेकिन अचानक हुई मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।
गैरेज संचालक की मौत
चौथी घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के गेट नंबर-10 के पास मोसादपुर देवना में हुई, जहां 25 वर्षीय मनीष कुमार की करंट लगने से मौत हो गई। वह एक गैरेज चलाते थे। परिजनों ने बेगूसराय सदर अस्पताल पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मनीष को अस्पताल लाने के बाद 2 घंटे तक इलाज के लिए गुहार लगाई गई, लेकिन डॉक्टरों ने कोई ध्यान नहीं दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।