Begusarai News

Begusarai News : बेगूसराय के गरीब परिवारों को PM का तोहफा! इतने हजार लाभुकों को मिलेगा योजना का लाभ..

Begusarai News : भारत सरकार के द्वारा देश के गरीब-पिछड़े तबके लोगों को नया घर मुहैया कराने के मकसद से प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) चलाई जा रही है. इस योजना का लाभ उठाकर देश के लाखों गरीब परिवारों ने अपने घर के सपने को साकार किया है. इसी कड़ी में बेगूसराय जिले में 3 हजार 562 गरीबों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ मिला है.

आपको बता दे की प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के सूची में शामिल लाभुकों का चयन कर सीधे बैंक खाते में राशि भेजने के लिए FTO तैयार कर ली गई है. आज 17 सितंबर को बेगूसराय डीएम तुषार सिंगला (Begusarai DM Tushar Singla) के द्वारा चयनित लाभुकों को स्वीकृति पत्र देंगे. इसी दिन बैंक खाते में पहली किश्त की राशि ट्रांसफर करेंगे.

बता दे की प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में चयनित लाभुकों को 3 किश्त में 01 लाख 20 हजार रुपये मिलेगा, इस प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभुकों को 40-40 हजार रुपये 3 किश्त में दिये जायेंगे. लाभुकों को 100 दिनों के अंदर आवास पूर्ण करने का टारगेट है.

यहां तक की लाभुकों को मनरेगा से मजदूरी दर 18 हजार रुपये एवं लोहिया स्वक्छ बिहार अभियान के तहत शौचालय के लिये 12 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि मिलती है. कुल मिलाकर लाभुकों को 1 लाख 50 हजार रुपये मिलते हैं.

मालूम हो की मुख्यमंत्री आवास योजना (Chief Minister Housing Scheme) के तहत बेगूसराय को साल 2023-24 में 882 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. इनमें अभी तक 477 लाभुकों ने अपना घर पूरा भी कर लिया. मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना के तहत 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है.

Related Articles

Back to top button