Begusarai News : ऑपरेशन ‘यात्री सुरक्षा’ के तहत शनिवार को RPF और GRP को बड़ी सफलता मिली है। बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर राजयरानी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12568 डाउन) से यात्रियों का गहना और मोबाइल चोरी कर रहे गिरोह के तीन सदस्यों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से एक सोने का ढोलना और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं।
घटना शनिवार को दोपहर करीब 3 बजे की है, जब राजयरानी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या-2 पर आकर रुकी। इसी दौरान चढ़ने-उतरने की अफरातफरी में यात्रियों ने ‘चोर-चोर’ का शोर मचाना शुरू किया। सूचना मिलते ही स्टेशन पर तैनात आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों और जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्लेटफॉर्म संख्या-3 के उत्तर दिशा में घेराबंदी कर तीन संदिग्धों को धर-दबोचा।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल हैं:
- मोहम्मद कादिर (उम्र 27 वर्ष), निवासी छोटी बलिया, थाना बलिया इसके पास से एक सोने का ढोलना और एक ओप्पो मोबाइल बरामद किया गया।
- बाबू शाह उर्फ छोटू सोनी (उम्र 24 वर्ष), निवासी केसावे वार्ड-7, थाना रिफाइनरी इसके पास से नोकिया कंपनी का कीपैड मोबाइल मिला।
- मंगल शाह (उम्र 42 वर्ष), निवासी बेलारी वार्ड-13, थाना उजियारपुर, जिला समस्तीपुर। इसके पास से कोई सामान बरामद नहीं हुआ, लेकिन पूछताछ में उसने खुलासा किया कि चोरी की वारदात में एक अन्य साथी अखिलेश साह (निवासी नागदह, थाना सिंघौल) भी शामिल था, जो मौके से गहना लेकर फरार हो गया।
चोरी की शिकार दो महिला यात्री – निभा देवी और स्मिता कुमारी ने अभियुक्तों की पहचान की है। उन्होंने बताया कि ट्रेन में चढ़ते वक्त इन चोरों ने दरवाजे पर जानबूझकर भीड़ की स्थिति पैदा की और उसी दौरान गले से गहना उड़ा लिया। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज में भी इन अभियुक्तों को गहना चोरी करते साफ देखा गया है। घटना के संबंध में आरपीएफ अधिकारी श्रीनिवास कुमार के लिखित आवेदन पर जीआरपी बेगूसराय में मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।