Begusarai Road Accident News : बेगूसराय में बुधवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। NH-31 फोरलेन पर हरपुर चौक के पास तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को सीधी टक्कर मार दी। इस हादसे में बरौनी रिफाइनरी में कार्यरत 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र की है।
घायल मजदूर की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र के लदौरा निवासी सुकेश कुमार, हरदेव पासवान और हसनपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव निवासी प्रमोद कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि तीनों आपस में रिश्तेदार हैं और बरौनी रिफाइनरी में एक निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत थे।
बुधवार की सुबह भी तीनों एक ही बाइक से काम पर जा रहे थे। इसी दौरान हरपुर चौक के पास तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टरों ने दो मजदूरों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया, जबकि एक का इलाज वहीं जारी है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हरपुर चौक को जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस जगह पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन तेज रफ्तार पर नियंत्रण और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
सड़क जाम की सूचना मिलते ही रिफाइनरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंचे। साथ ही संबंधित कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों को भी बुलाया गया। अधिकारियों द्वारा घायलों के समुचित इलाज का आश्वासन दिए जाने के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका।

