Begusarai News : जिले के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत काजीरसलपुर पंचायत के चकअमला गांव में डायरिया ने कहर बरपा दिया है। एक ही परिवार की 2 मासूम बच्चियों की मौत हो गई है, जबकि करीब 7 लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित हैं। इनमें से कई का इलाज सदर अस्पताल और निजी क्लिनिकों में चल रहा है।
मृत बच्चियों की पहचान चकअमला निवासी प्रवीण तांती की 4 वर्षीय पुत्री संध्या कुमारी और 2 वर्षीय दिवंशी कुमारी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, सोमवार से ही परिवार के सभी सदस्य उल्टी-दस्त की चपेट में आ गए थे। मंगलवार को दिवंशी की मौत हो गई, जबकि गंभीर हालत में संध्या को पीएमसीएच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
परिवार के अन्य सदस्यों में प्रवीण तांती, गीता तांती की पत्नी अमलेश देवी, गीता तांती की पुत्र छोटू तांती और पुत्री रीना कुमारी सदर अस्पताल में इलाजरत हैं. जिसमें रीना की स्थिति चिंतजानक बताई जा रही है, जबकि 4 अन्य लोगों का इलाज गांव में ही किया जा रहा है। उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है और मेडिकल टीम घर-घर जाकर बीमारों का इलाज कर रही है।