Bihar Chief Minister Nitish Kumar

बेगूसराय के 2.88 लाख पेंशनधारियों को मिला ₹31.72 करोड़ का तोहफ़ा

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Begusarai News : CM नीतीश ने रविवार को 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ सभागार से राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभुकों के खातों में जुलाई माह की बढ़ी हुई पेंशन राशि हस्तांतरित की। इस अवसर पर पूरे बिहार के 1 करोड़ 12 लाख से अधिक लाभार्थियों को ₹1100 प्रति माह की दर से कुल ₹1247.34 करोड़ की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी गई।

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बेगूसराय जिला मुख्यालय, सभी प्रखंड, नगर निकाय, पंचायत और ग्राम स्तर पर किया गया। जिला स्तर पर आयोजन समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में हुआ, जिसमें जिलाधिकारी तुषार सिंगला, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार, नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर, एसडीओ सदर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) और सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा कोषांग) नेहा कुमारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभुकों को संबोधित करते हुए कहा कि अब प्रत्येक माह की 10 तारीख को ₹1100 की पेंशन राशि उनके खाते में भेजी जाएगी। उन्होंने वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांग पेंशन योजनाओं की दर ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 करने को सरकार की प्रतिबद्धता का हिस्सा बताया। डीएम ने जानकारी दी कि जिले में कुल 2,88,428 पेंशनधारियों को जुलाई माह की ₹31,72,70,800 की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी गई। इसमें—

बेगूसराय के इतने पेंशनधारियों को मिला लाभ

  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन: 99,486 लाभुकों को ₹10,94,34,600
  • मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना: 1,11,587 लाभुकों को ₹12,27,45,700
  • बिहार निःशक्ता पेंशन योजना: 24,277 लाभुकों को ₹2,67,04,700
  • लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना: 31,409 लाभुकों को ₹3,45,49,900
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्ता पेंशन योजना: 3,333 लाभुकों को ₹36,66,300
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना: 18,336 लाभुकों को ₹2,01,69,600
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now