Begusarai News : बेगूसराय में स्वतंत्रता दिवस की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब ध्वजारोहण समारोह के तुरंत बाद एक दर्दनाक हादसा हो गया। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-27, पहाड़चक स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में करंट लगने से आठवीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई। जबकि, इस हादसे में एक अन्य छात्र भी गंभीर रूप से झुलस गया है।
मृतक छात्र की पहचान पहाड़चक निवासी अजीत पासवान के इकलौते पुत्र आयुष कुमार (14 वर्ष) के रूप में हुई है। वह विद्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद झंडे का खंभा हटाने में मदद कर रहे थे, तभी खंभा ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से आयुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त शुभांशु कुमार (पिता- लालो पासवान) गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र को आनन-फानन में पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
हादसे के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। स्थानीय ग्रामीणों और विद्यालय प्रबंधन ने बिजली विभाग की घोर लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उनका आरोप है कि विद्यालय भवन के ठीक ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज तार लंबे समय से जानलेवा खतरा बनी हुई थी। कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद विभाग ने न तो लाइन हटाई और न ही इसे भूमिगत करने की पहल की। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।