Begusarai Cyber Fraud : बेगूसराय में साइबर ठगों की सक्रियता थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला शहर के ज्ञान भारती के समीप का है, जहां निवासी सुमित कुमार सिंह साइबर ठगी का शिकार हो गए। पीड़ित ने 2 जुलाई को साइबर थाना बेगूसराय में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राथमिकी में सुमित कुमार सिंह ने बताया कि 28 मई 2025 को उनके और उनकी पत्नी के मोबाइल पर एक अनजान लिंक आया था। उन्होंने गलती से उस लिंक पर क्लिक कर दिया, जिसके बाद दोनों का मोबाइल हैंग हो गया। कुछ ही देर में उनके और उनकी पत्नी के बैंक खातों से कुल एक लाख 70 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गई।
पीड़ित का कहना है कि यह पूरी घटना उनके संज्ञान में तब आई जब बैंक से संबंधित मैसेज उनके पास पहुंचे। जैसे ही उन्हें ठगी का आभास हुआ, उन्होंने तुरंत साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई। साइबर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और मोबाइल लिंक के स्रोत व पैसे की निकासी से जुड़े तकनीकी पहलुओं की जांच की जा रही है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें। इस तरह के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस व साइबर विशेषज्ञ लगातार लोगों को डिजिटल सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं।