बेगूसराय : प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कई निजी संस्थानों में शिक्षक दिवस मनाया गया । बताते चले कि 5 सितंबर को भारत के राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया गया । जिसमें छात्र- छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला ।
शिक्षक ने केक काट कर शिक्षक दिवस मनाया ।।वही छतौना के निजी कोचिंग सेंटर अजय कोचिंग सेंटर एवं न्यू सुपर मॉडल पब्लिक स्कूल छतौना, केजी सुपर क्लासेज बागमपुर में छात्र – छात्राओं के द्वारा कोचिंग सेंटर व स्कूल को सजाया गया। वहीं अजय कोचिंग सेंटर में शिक्षक अजय कुमार, केजी सुपर क्लासेज के शिक्षक चंदन कुमार, न्यू सुपर मॉडल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर प्रभात कुमार के द्वारा केक काटा गया ।
शिक्षक अजय कुमार ने बताया कि भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है । 40 वर्षों तक शिक्षकों के पद पर कार्य करते हुए, शिक्षक की गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखा , डॉ कृष्णन ने छात्रों को अनुशासन, कर्तव्य बोध, चरित्र निर्माण जैसी शिक्षा देकर छात्रों को सुयोग्य नागरिक बनाया। दर्शन शास्त्र और वेद की शिक्षा से लोगो को अवगत कराया और पश्चिमी सभ्यता से भारत के लोगों को रूबरू करवाया ।
उन्होंने कहा डॉ कृष्णन हम सबों का आदर्श एवं प्रेरणा स्रोत हैं। वहीं न्यू सुपर मॉडल पब्लिक स्कूल छतौना के डायरेक्टर प्रभात कुमार ने कहा कि आज पूरा देश डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मना रहा है। राधाकृष्णन केवल एक शिक्षाविद नहीं बल्कि एक महान दार्शनिक और भारतीय संस्कृति के द्योतक थे।केजी सुपर क्लासेज के शिक्षक चंदन कुमार ने कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन हमारे आदर्श हैं ।। वहीं छात्र एवं छात्राओं ने शिक्षक के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और ढेर सारा उपहार देकर सम्मानित किया ।