नावकोठी में दो घर आग की चपेट में, लाखों की संपत्ति जलकर राख

नावकोठी/बेगूसराय : छतौना में आग लगने से दो घर समेत लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी।घटना गुरुवार की दोपहर की है। इस अगलगी में फैतून खातून तथा मो अख्तर के घर जले। पीड़िता फैतून खातून ने बताया कि इस अगलगी में घर के सारे समान जलकर राख हो गये।

उसने बताया कि बहु के 40 भर चांदी, डेढ़ भरी सोना, एक बाइक , सारा अनाज, पलंग, चौकी, मोटर साइकिल सहित लगभग 4 लाख रुपये की क्षति हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि आग की पछुआ हवा में आग की बड़ी बड़ी लपटें उठने लगी तथा कुछ ही देर में यह लपटें फैतून खातून के घर से मो. अख्तर के घर को भी अपनी लपेट में कर लिया।

इधर पीड़ित मो.अख्तर ने बताया कि खटिया ,चौकी , साइकिल समेत कई समान जलकर राख हो गए जिसमे लगभग पचास हजार से अधिक रुपये की संपत्ति का नुकसान है । वहीं ग्रामीणों व दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। यों अगलगी के कारणों का पता नहीं चल पाया है किन्तु ग्रामीणों ने चूल्हे की चिंगारी से आग लगने का कयास लगाया है।सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी सुरज कुमार,राजस्व कर्मचारी अशोक कुमार पाल ने घटनास्थल का दौरा किया। पीड़ित परिवार से मिलकर उचित सरकारी अनुदान देने का आश्वासन दिया।